चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये…..
जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.
बस एक अच्छा दोस्त मांगता था
जिन्दगी से…
पर मुझे तो पूरी विद्वानों की फौज मिली।.
हमारा GROUP कोई वाशिंग पावडर
नहि है !
पहले ईस्तेमाल करे, फिर विश्वास
करे !
हमारा GROUP तो LIC है !
.
.
.
.
जिंदगी के साथ भी ,
जिंदगी के बाद भी....
मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस ग्रुप में हूँ उसके सारे मेंबर...
बहुत बेहतरीन हैं......