Niyam Jo Newton Bi Na Bata Paye

by Hardik (@Funclub) Friday, June 24, 2016
Niyam jo newton bi na bata paye, comedy niyam of  newton, newton ke gati niyam, newton law, latest funny message, whatsapp jokes, facebook jokes

Latest Funny Message


नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए..


नियम 1:
यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज़ गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप अब तक खड़े थे...

नियम 2:
जब भी कोई सिक्का या बोतल का ढक्कन हाथ से छूटेगा, वह हमेशा उस जगह पर पहुँचेगा, जहाँ आपके हाँथ की पहुँच सबसे मुश्किल होगी...

नियम 3:
जब भी आप पूरी तरह भीग चुके होंगे, टेलीफोन की घंटी उसी समय बजेगी...

नियम 4:
किसी परिचित से आपकी मुलाकात की संभावना उस समय सर्वाधिक होती है, जब आप किसी ऐंसे शख्स के साथ हों, जिसके साथ आप देखा जाना नहीं चाहते...

नियम 5:
जब आपके हाथ ग्रीस से पूरी तरह सन चुके होंगे, आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी...

नियम 6:
टेलीफोन का नियम, जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलगा।...

नियम 7:
WHATSAPP पर जब कोई मेसेज गलत व्यक्ति या गलत ग्रुप में पोस्ट हो जाये उस वक्त नेट सबसे तेज चलता है. आपकी लाख कोशिश के बावजूद वह पलक झपकते ही पहुँच जाता है और सही पोस्ट पर डमरू पहले 4 - 5 मिनट तक घूमता है उसके बाद ही पहुँचता है...

नियम 8:
ब्रेड हाथ से छूठ जाये तो जमीन पर उसी तरफ से गिरेगा जिस तरफ मक्खन लगा हो.....

न्यूटन का फूफा।।