Janvaro ka ajab sansar

by Hardik (@Funclub) Sunday, May 22, 2016

*जानवरों का अज़ब संसार*
~~~~~~~~~~~~~~
दुनिया में एक सांप ऐसा है
जो हर सेकंड में
0.5 सेंटीमीटर बढ़ता है,

और

अगर वो अपना मुंह अपने
जिस्म के किसी भी हिस्से
को टच कर दे,,

तो वो फ़ौरन मर जाता है।
ये दुनिया का बेहद
ज़हरीला सांप है..

और

ये सांप केवल.............

"Nokia" के
"1100 "मोबाइल की
"Games" में पाया
जाता है।

ध्यान देकर पढने के लिए
बहुत बहुत शुक्रिया।

😂😂😂😂